मंडी में धान की आवक तेज, ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रवेश करने के लिए नहीं मिल रहा रास्ता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : अनाज मंडी में अचानक धान की आवक तेज हो गई। धान की आवक तेज होने से किसानों

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:00 AM (IST)
मंडी में धान की आवक तेज, ट्रैक्टर-ट्रॉली को प्रवेश करने के लिए नहीं मिल रहा रास्ता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : अनाज मंडी में अचानक धान की आवक तेज हो गई। धान की आवक तेज होने से किसानों को धान रखने की जगह नही मिल रही है। हालांकि धान की आवक बढ़ने का कोई कारण नजर नहीं आ रहा। अधिकारियों की मानें तो सीजन समाप्त होने वाला है, इसलिए किसान तेजी से धान ला रहे हैं।

बुधवार को किसान टैक्टर-ट्रॉलियों में लदी धान को सड़क किनारे खड़ी कर चारदीवारी के ऊपर से धान डालते हुए नजर आए। मंडी में वाहनों को प्रवेश करने के लिए जगह न मिलने के कारण बाहर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। कुछ दिनों पहले धान की आवक कम हो गई। धान की आवक कम होने से यह लग रहा था कि किसान अपना सारा धान मंडी में लेकर आ चुके, लेकिन बुधवार को अचानक ही मंडी में फिर से धान की आवक तेज देखने का मिली। धान और आने से मार्केट कर्मचारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चारदीवारी के ऊपर से डाला जा रहा है धान : किसान ट्रैक्टरों से ट्रॉलियों में लेकर आए धान को मंडी की चारदीवारी से सटा कर उसके ऊपर से धान को मंडी में डाल रहे हैं। किसानों को मंडी में धान रखने की जगह न मिलने के कारण किसानों को मजबूरन यह करना पड़ रहा है। मंडी में जहां कहीं थोड़ी बहुत खाली जगह दिखाई दी वहीं पर किसान धान की फसल डालते को मजबूर नजर आए। प्रशासन किसानों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

मंडी के अंदर रास्ते में खड़ी रहती हैं टैक्टर-ट्रॉलियां : मार्केट कमेटी के सचिव विकास सेतिया का कहना है कि मंडी में जगह तो खाली पड़ी है, लेकिन किसान अपनी टैक्टर-ट्रॉलियां मंडी के रास्ते में ही खड़ी कर देते है। जब और किसान धान लेकर आते है तो उन्हे समस्या होती है इसलिए वह मंडी में जहां जगह मिलती है वही धान डाल देते हैं।

ये रहे धान के दाम

पीआर 1400

मुच्छल 2302

1121 2939

1509 2750

नरमा 4011

नरमा की खरीद शुरू : मार्केट कमेटी सचिव विकास सेतिया ने बताया कि मंडी में नरमे की खरीद शुरू हो गई। किसान अपना नरमा लेकर आ रहे है। सुबह 11 बजे नरमे की बोली लगनी शुरू हो जाती है।

chat bot
आपका साथी