क्या आप जानते हैं?

By Edited By: Publish:Fri, 05 Sep 2014 01:09 AM (IST) Updated:Fri, 05 Sep 2014 01:09 AM (IST)
क्या आप जानते हैं?

'वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद विधानसभा से दुड़ाराम ने कांग्रेस की टिकट पर 61011 वोट लेकर विजय हासिल की थी। फिलहाल दुड़ाराम हजकां में हैं। वहीं उपविजेता इनेलो उम्मीदवार स्वतंत्रबाला चौधरी को 50386 वोट मिले थे जो अभी हाल ही में भाजपाई हो गई हैं।'

chat bot
आपका साथी