1. 60 लाख ने करवाया बीमा, कितनों को मिला लाभ नहीं जानकारी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद केंद्र सरकार लोगों के भविष्य की चिता करते हुए तीन बीमा योज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:15 AM (IST)
1. 60 लाख  ने करवाया बीमा, कितनों को मिला लाभ नहीं जानकारी
1. 60 लाख ने करवाया बीमा, कितनों को मिला लाभ नहीं जानकारी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

केंद्र सरकार लोगों के भविष्य की चिता करते हुए तीन बीमा योजना शुरू की थी। जिससे जिले में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग प्रीमियम भरते है। परंतु कितने लोगों को लाभ मिलता है। इसकी बैंक जानकारी नहीं रखते। दरअसल, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ अटल पेंशन योजना भी शुरू की हुई है। अटल पेंशन योजना बेशक दो वर्ष पहले शुरू हुई हो लेकिन उक्त दोनों योजनाएं को शुरू हुए चार वर्ष से अधिक हो गए है। अब तक कितने लोगों को इन योजना से लाभ मिला है। इसकी जानकारी बैंकों के पास नहीं।

-------------------

इसलिए नहीं मिलता लाभ :

कानूनी जानकार पीके जांगड़ा बताते है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम भरने वाले व्यक्ति यह जानकारी अपने परिजनों को नहीं देते कि उन्होंने इस योजना का प्रीमियम भरा हुआ है। ऐसे में आकस्मिक घटना होने के बाद बीमा का लाभ मृतक के परिवार को नहीं मिलता। ऐसे में किसी भी प्रकार का बीमा करवाने वाला व्यक्ति अपने परिवार के लोगों को उसकी जानकारी दे, ताकि जब दुर्घटना हो तो उसका लाभ भी मिल सके।

-------------------------

342 रुपये में चार लाख का बीमा :

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये सालाना के प्रीमियम भरने पर 18 से 70 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति की किसी भी तरह से मृत्यु हो जाने पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है। वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रुपये का प्रीमियम सालाना है। हालांकि ये बीमा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के बाद ही मिलता है। इसकी तरह अटल पेंशन योजना भी 18 से लेकर 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र में कामगार लोगों के लिए शुरू हुई है। इसमें पेंशन का प्रावधान है।

-------------------

योजना का नाम प्रीमियम भरने वालों की संख्या

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 लाख 18 हजार 838

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 31 हजार 213

अटल पेंशन योजना 10 हजार 122

chat bot
आपका साथी