सौ फीसद टीकाकरण के लिए निगरानी समितियों का गठन: रितु चौधरी

जिला शिक्षा विभाग ने किशोरों के सौ फीसद टीकाकरण के लिए निगरानी समितियों का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:16 PM (IST)
सौ फीसद टीकाकरण के लिए निगरानी समितियों का गठन: रितु चौधरी
सौ फीसद टीकाकरण के लिए निगरानी समितियों का गठन: रितु चौधरी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला शिक्षा विभाग ने किशोरों के सौ फीसद टीकाकरण के लिए निगरानी समितियों का गठन किया गया। इसके तहत टीमों के सदस्य हर स्कूल में जाकर टीकाकरण की स्थिति की जांच करेंगे। साथ ही पता लगाएंगे कि कितने छात्रों को टीका लगाया जा चुका है।

यह बात जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा। स्कूलों में किशोरों के लिए टीकाकरण जारी है। इसके लिए हर स्कूल छात्रों को जागरूक करने में भी जुटे हैं। वहीं सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल खुलने के बाद बगैर टीकाकरण के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी।

-------------

अवसर एप पर अपलोड होगा डाटा

शिक्षा विभाग की ओर से आदेश दिए हैं कि टीमें सीआरसी और उसके अधीन आने वाले स्कूलों में जाकर कक्षावार छात्रों की संख्या, कितने छात्रों का टीकाकरण हुआ, कितनों का टीकाकरण नहीं हुआ और टीकाकरण नहीं होने का कारण, यह सारी जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद पूरा विवरण जिला शिक्षा कार्यालय में सौंपना होगा। साथ ही नियमित रूप से टीकाकरण की जानकारी अवसर एप पर अपडेट करनी होगी।

--------------

स्कूल में हिदायतों के अनुसार 15 से 18 साल तक के छात्रों के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी बच्चों को स्कूल खुलने से पहले टीका लगवा सकें इसके लिए सीआरसी स्तर पर अधिकारियों और प्रिसिपलों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके नेतृत्व में टीमें हर स्कूल में जाकर टीकाकरण के बारे में जानकारी जुटाएंगी। सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं।

- रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी