शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : वाईएमसीए विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 06:09 PM (IST)
शिविर में 250 यूनिट 
रक्त एकत्रित हुआ
शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : वाईएमसीए विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों विशेष रूप से छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 250 से अधिक विद्यार्थियों, कर्मचारियों व संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, कुलसचिव डॉ. संजय कुमार शर्मा, आरएसएस के प्रांतीय सह संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र तथा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव डॉ.सुनील गर्ग, संगठन सचिव राज कुमार अग्रवाल, सज्जन जैन, अजय गौड़ तथा रेडक्रास सोसाइटी, फरीदाबाद के सचिव बीबी कथूरिया की उपस्थिति में हुआ।  कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना अपने आप में शिक्षा का हिस्सा है, जो 'देने के सुख' की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देता है।

chat bot
आपका साथी