ठगी करने वाले तीन दबोचे

जासं, फरीदाबाद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले तीन बदमाशों को दबोचने का आर्थिक अपराध शाखा ने दावा किया है। आरोपितों की पहचान गांव लहली, मोहाली पंजाब निवासी हरभजन ¨सह, जुगयाल कॉलोनी पठानकोट पंजाब निवासी लवदीप उर्फ लविश और सेक्टर-3

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 08:51 PM (IST)
ठगी करने वाले तीन दबोचे
ठगी करने वाले तीन दबोचे

जासं, फरीदाबाद : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले तीन बदमाशों को दबोचने का आर्थिक अपराध शाखा ने दावा किया है। आरोपितों की पहचान गांव लहली, मोहाली पंजाब निवासी हरभजन ¨सह, जुगयाल कॉलोनी पठानकोट पंजाब निवासी लवदीप उर्फ लविश और सेक्टर-38 चंडीगढ़ निवासी तौफिक उर्फ विक्रम के रूप में हुई। पुलिस धौज थाने में राजेश कुमार की शिकायत पर दर्ज मुकदमे की जांच करते हुए आरोपितों तक पहुंची। राजेश कुमार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डाला था। बदमाशों ने वहां से जानकारी चोरी कर राजेश कुमार को फोन करने शुरू कर दिए। उसे विदेश में बेहतर नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद उससे पंजीकरण, वीजा, पासपोर्ट सहित कई अन्य बहाने से करीब 9.73 लाख रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए। इसके बाद अपने मोबाइल बंद कर लिए। इंस्पेक्टर विनोद ¨सह के अनुसार तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस आरोपितों तक पहुंची। उनके पास से 7.73 लाख रुपये सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी