रिश्वत लेते पशुपालन विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

-------------- जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: इनाम की राशि देने के बदले तीन हजार रुपये की रि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 08:01 PM (IST)
रिश्वत लेते पशुपालन विभाग 
का क्लर्क गिरफ्तार
रिश्वत लेते पशुपालन विभाग का क्लर्क गिरफ्तार

--------------

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: इनाम की राशि देने के बदले तीन हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के एक क्लर्क रमेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस को शिकायत गांव छांयसा के पशुपालक अजीत भाटी ने दी थी।

शिकायतकर्ता अजीत भाटी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उनकी दो भैंसों ने पशुपालन विभाग की दूध मापन प्रतियोगिता में भाग लिया था, उस समय उनकी भैंस 18-18 किलो दूध देने के कारण प्रतियोगिता में प्रथम आई थीं। इसलिए उन्हें सरकार की ओर से 15-15 हजार रुपये इनाम के रूप में मिलने थे। सरकार से इनाम की राशि पशुपालन विभाग में आ चुकी थी। इनाम की राशि लेने के लिए जब अजीत भाटी ने एनआइटी स्थित विभाग के कार्यालय में कंप्यूटर क्लर्क रमेश कुमार से संपर्क किया तो उसने 30 हजार रुपये इनाम की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करने के बदले 10 फीसद यानी तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

इधर अजीत भाटी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को विजिलेंस के सब इंस्पेक्टर रामबीर ¨सह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और टीम ने अजीत को पाउडर लगे व हस्ताक्षर किए नोट देकर रमेश को देने के लिए भेजे, साथ ही कहा कि जैसे ही रुपये देना तो इशारा कर देना। इधर जैसे ही रमेश ने रिश्वत की रकम ली, अजीत भाटी ने विजिलेंस टीम को संकेत कर दिया। इस पर रमेश को हस्ताक्षर लिए हुए नोटों के साथ पकड़ लिया गया।

विजिलेंस टीम के अनुसार उसके हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगे पाउडर से उसके हाथ लाल हो गए। पुलिस ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी