बहुरेंगे राजा नाहर सिंह स्टेडियम के दिन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : आठ अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों का गवाह रहा, पर अब अपनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 08:36 PM (IST)
बहुरेंगे राजा नाहर सिंह स्टेडियम के दिन
बहुरेंगे राजा नाहर सिंह स्टेडियम के दिन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : आठ अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों का गवाह रहा, पर अब अपनी बेरुखी पर आंसू बहा रहा राजा नाहर ¨सह क्रिकेट स्टेडियम की दशा और दिशा एक बार फिर बदलने की बातें सिरे चढ़ने लगी हैं। प्रदेश सरकार ने स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के अनुरूप तैयार करने के नगर निगम द्वारा भेजे गए 104 करोड़ रुपये के इस्टीमेट व नक्शे को मंजूरी दे दी है। अब इसके लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब आगे सब ठीक रहा, तो एक बार फिर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होते नजर आएंगे, वो भी दूधिया रोशनी में। तीन स्तरीय होगी दर्शक दीर्घा

वर्तमान स्टेडियम अस्सी के दशक में अस्तित्व में आया था, जिसकी मौजूदा क्षमता 20 से 25 हजार के बीच है। निजी आर्किटेक्ट द्वारा तैयार किए गए नक्शे के अनुसार स्टेडियम थ्री लेयर में तैयार होगा अर्थात ग्राउंड, प्रथम और द्वितीय लेयर। इन तीनों लेयर में कुल 45 हजार लोग एक साथ बैठ कर मैच का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा कारपोरेट बॉक्स बनाए जाएंगे, जिसे कारपोरेट जगत के लोग मैच के दिन विशेष के लिए खरीद सकेंगे, ताकि वो अपने चाहने वालों को मैच दिखा सकेंगे। अंतिम मैच हुआ था 2006 में

राजा नाहर ¨सह क्रिकेट स्टेडियम में पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जनवरी-1988 को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था और अंतिम मैच वर्ष 2006 में 31 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा दर्जनों रणजी ट्राफी, देवधर, दलीप ट्रॉफी और अन्य तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के सफल आयोजन हुए हैं, पर बाद में स्टेडियम में मैचों का आयोजन राजनीति का शिकार होता चला गया। चूंकि मैच नहीं हुए, इसलिए स्टेडियम समय व मानकों के अनुरूप अपग्रेड भी नहीं हुआ। इसलिए यह पिछड़ता चला गया।

राजा नाहर ¨सह क्रिकेट स्टेडियम का नक्शा तैयार करवा के और इस्टीमेट बना कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। मंजूरी आ गई है और अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। स्टेडियम बेहद भव्य बनेगा। इसमें ऐसा ड्रेनेज सिस्टम भी बिछाया जाएगा कि अगर बारिश आती है, तो 15 मिनट के अंदर पानी बाहर और स्टेडियम का मैदान फिर से खेलने के लिए तैयार।

-डीआर भास्कर, मुख्य अभियंता, नगर निगम

chat bot
आपका साथी