बदमाश को कोरोना, पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्दी हो गई है। अब बदमाशों को पकड़ते समय पुलिस को डर लगा रहता है कि कहीं इसे कोरोना तो नहीं। कुछ ऐसा ही हुआ है दयालबाग पुलिस के साथ। पुलिस ने 29 मई को तीन आरोपितों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:17 AM (IST)
बदमाश को कोरोना, 
पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
बदमाश को कोरोना, पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

जासं, फरीदाबाद : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच पुलिस के लिए बड़ी सिरदर्दी हो गई है। अब बदमाशों को पकड़ते समय पुलिस को डर लगा रहता है कि कहीं इसे कोरोना तो नहीं। कुछ ऐसा ही हुआ है दयालबाग पुलिस के साथ। पुलिस ने 29 मई को तीन आरोपितों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिनमे से एक संक्रमित निकला। इसकी रिपोर्ट आते ही पुलिस में हलचल मच गई। तुरंत पुलिस आयुक्त केके राव ने चौकी प्रभारी समेत उनके संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटाइन करा दिया गया। अभी इस बात की भी जांच की जा रही है कि संक्रमित आरोपित गिरफ्तारी के बाद चौकी प्रभारी हरकेश व इसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मी किन-किन लोगों से मिले थे। वह कहां-कहां गए थे। सूरजकुंड थाने में भी उनका आना-जाना था, इसलिए थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी