गुरुग्राम में बदमाशों ने की पुलिस बस पर अंधाधुध फायरिंग, साथी को छुड़ा कर फरार

गुरुग्राम पुलिस की बस पर दर्जनभर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सोनीपत के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला (जटैली) व होडल पलवल निवासी धनसिंह उर्फ काजू को छुड़ा लिया।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 10:35 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 10:38 AM (IST)
गुरुग्राम में बदमाशों ने की पुलिस बस पर अंधाधुध फायरिंग, साथी को छुड़ा कर फरार
गुरुग्राम में बदमाशों ने की पुलिस बस पर अंधाधुध फायरिंग, साथी को छुड़ा कर फरार

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की बस पर दर्जनभर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सोनीपत के कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला (जटैली) व होडल पलवल निवासी धनसिंह उर्फ काजू को छुड़ा लिया। एएसआइ जितेंद्र कंधे में गोली लगने से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है, हालत खतरे से बाहर है। तुरंत सक्रिय हुई फरीदाबाद पुलिस ने बदमाशों को गांव भनकपुर के पास खेतों में घेर लिया। मुठभेड़ के बाद भागने वाले बदमाश धनसिंह व भागने में सहायता करने वाले झज्जर निवासी नरेश सेठी और कपिल को पकड़ लिया। तीनों को हाथ व पैरों में गोली लगी है। उनका इलाज बादशाह खान अस्पताल में चल रहा है। संदीप उर्फ काला का सुराग नहीं लग सका।

संदीप उर्फ काला पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में हत्या, लूट, रंगदारी सहित 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह गुरुग्राम भौंडसी जेल में बंद था। संदीप उर्फ काला के ऊपर फरीदाबाद में साल 2017 में कैदी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं धनसिंह के ऊपर मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में दोनों की शनिवार को फरीदाबाद अदालत में पेशी थी। गुरुग्राम पुलिस में तैनात एएसआइ जितेंद्र इन दोनों सहित पांच बदमाशों को बस में लेकर पहुंचे। उनके साथ चालक सहित सात मुलाजिम थे।

पेशी के बाद बदमाशों को वापस ले जाया जा रहा था। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर से आगे एक स्विफ्ट डिजायर और स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर पुलिस बस रुकवा ली। इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते। 10-12 बदमाशों ने बस को चारों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर हमारी टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं। बदमाशों को गांव भनकपुर के पास घेर लिया गया। मुठभेड़ में एक भागने वाले बदमाश व दो भगाने वाले बदमाशों को पकड़ा गया है। संदीप उर्फ काला अभी फरार है।

chat bot
आपका साथी