पति-पत्नी और बेटी-दामाद की हत्या का देर शाम तक हो सकता है सनसनीखेज खुलासा

आरोपित को फरीदाबाद लाते ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद हत्या के कारण का खुलासा किया जाएगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:07 PM (IST)
पति-पत्नी और बेटी-दामाद की हत्या का देर शाम तक हो सकता है सनसनीखेज खुलासा
पति-पत्नी और बेटी-दामाद की हत्या का देर शाम तक हो सकता है सनसनीखेज खुलासा

फरीदाबाद [सुशील भाटिया]। फरीदाबाद में पिछले दिनों सेक्टर-7 में हुए चौहरे हत्याकांड के आरोपित मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिम ट्रेनर मुकेश को क्राइम ब्रांच ने शिरडी से गिरफ्तार किया है। आरोपित मुकेश की बुधवार सुबह गिरफ्तारी हुई है। आरोपित को हवाई मार्ग से फरीदाबाद लाया जा रहा है। रात 8:00 बजे तक फरीदाबाद पहुंचने की संभावना है।

आरोपित को फरीदाबाद लाते ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के बाद हत्या के कारण का खुलासा किया जाएगा।

कर्ज में डूबा था कथित आरोपित मुकेश

गौरतलब है कि सेक्टर-7ए में शुक्रवार रात दंपती (रेडियोलॉजिस्ट प्रवीन मेहंदीरत्ता, उनकी पत्नी भारती) व उनके बेटी-दामाद (प्रियंका, सौरभ कटारिया) की चाकू से गला रेतकर हत्या का कथित आरोपित मुकेश के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं। मुकेश को ऑनलाइन कसीनो व सट्टा खेलने का चस्का था। इस चक्कर में वह काफी रुपये हार गया था। उस पर काफी कर्जा भी हो गया था। उसने जिम में भी कई युवकों से रुपये उधार लिए हुए थे। अपनी विवाहित बहन से भी उसने पैसा लिया हुआ था। उस पर लोगों से उधार लिए रुपये वापस लौटाने का दबाव था। पुलिस को यह जानकारियां मुकेश के परिजनों व जिम के साथियों से बातचीत में मिली हैं। इससे पुलिस का अनुमान है कि कर्ज मुक्त होने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया है।

लूट या सुपारी पर अटकी पुलिस की जांच

इस हत्याकांड में अब पुलिस की पूरी जांच मुकेश पर आकर ठहर गई है। अब पुलिस की प्राथमिकता किसी भी तरह मुकेश की गिरफ्तारी है। कर्ज में डूबे होने की बात सामने आने से यह साफ हो गया है कि मुकेश ने रुपयों के लिए वारदात की होगी। अब पुलिस यह माथापच्ची कर रही है कि वारदात उसने लूट के लिए की या किसी ने सुपारी देकर हत्या कराई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुकेश की गिरफ्तारी के बाद ही अब बाकी चीजें साफ हो पाएंगी। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपित कन्फेशन लेटर लिखने के साथ ही अपने आधार कार्ड की कॉपी साथ लेकर गया है। इससे पुलिस का अनुमान है कि उसका इरादा लंबे समय तक छिपने का है। वारदात को अंजाम देने के लिए मुकेश अपने बड़े भाई की स्कूटी लेकर गया था। हत्या के लिए उसने बड़े चाकू का इस्तेमाल किया। मृतकों के शरीर में 10 इंच तक गहरे घाव मिले हैं। मेहंदीरत्ता दंपती पर उसने 14 से 16 वार किए। इसके बाद उनका गला भी रेता गया।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

chat bot
आपका साथी