Haryana Panchayat Polls: फरीदाबाद में जिला परिषद के सभी 10 वार्ड की मतगणना पूरी, यहां देखें विजेताओं के नाम

फरीदाबाद में जिला परिषद के सभी 10 वार्ड के लिए मतगणना सुबह से शुरू हो गई थी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है। किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल चाबी पेन पेंसिल या काेई भी नुकीली चीज ले जान की अनुमति नहीं है।

By Harender NagarEdited By: Publish:Sun, 27 Nov 2022 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 27 Nov 2022 11:39 AM (IST)
Haryana Panchayat Polls: फरीदाबाद में जिला परिषद के सभी 10 वार्ड की मतगणना पूरी, यहां देखें विजेताओं के नाम
जिला परिषद के सभी 10 वार्ड की मतगणना पूरी हुई

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। Haryana Panchayat Chunav Result: जिले में जिला परिषद के सभी 10 वार्ड के लिए मतगणना पूरी हो गई है। वार्ड एक से हरेंद्र भडाना, वार्ड दो से समीना, वार्ड तीन से अब्बास खान, वार्ड चार से विजय लोहिया, वार्ड पांच से असलीम, वार्ड छह से डोली शर्मा, वार्ड 7 से धर्म चौधरी, वार्ड आठ से रेखा, वार्ड नौ से अनिल पाराशर और वार्ड दस से रेखा के जीतने की सूचना है। अब पंचायत समिति के लिए मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी।

जिला परिषद के लिए मतगणना सुबह सात बजे से शुरू हो गई थी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है। किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, चाबी, पेन, पेंसिल या काेई भी नुकीली चीज ले जान की अनुमति नहीं है। पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने मतगणना केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बता दें कि फरीदाबाद खंड जिप के वार्ड नंबर एक और दो और पंचायत समिति के 16 वार्ड की मतगणना डीएवी स्कूल सेक्टर-14 में चल रही है। बल्लभगढ़ खंड जिप के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच, छह और सात और पंचायत समिति के 28 वार्ड की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-3 में चल रही है। वहीं तिगांव खंड जिप के वार्ड आठ, नौ और 10 और पंचायत समिति के 16 वार्ड की मतगणना शिव कालेज तिगांव में चल रही है।

जिला परिषद के 10 वार्डों में प्रत्याशी ये थे प्रत्याशी

वार्ड-1 : हरिंद्र सिंह, अशोक कुमार, कपिल सिंह, नफीस वार्ड-2 : प्रतिमा उर्फ गुड्डी, आशिमा जीशान, समरीन, तसमीना, समीना वार्ड-3 : विशाल शेखर, बलराम, अब्बास खान, राजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, सौरभ पांचाल वार्ड-4 : दयानंद, दीपक, धर्मवीर, मनोज कुमार, महावीर सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश सिंह, राज किशोर, राजेंद्र, रामकुमार, रोहित, विक्रम, विजय, विजय सिंह, सागर, सुरेंद्र सिंह, हीरालाल, त्रिभुवन वार्ड-5 : अमरजीत काैर, मीनाक्षी, राजरानी, रीना, श्वेत स्नेहा वार्ड-6 : डोली शर्मा, अंजू, मीना, रचना देवी, श्यामवती, सविता वार्ड-7: अनूप, ओमप्रकाश भाटी, दीपक, दीपक छांयसा, धर्म चौधरी, पिंटू वार्ड-8 : आजादवती, नीरज, रेखा, ललिता देवी, संगीता, संतोष, संतोष शर्मा, हर्षिता सिंह वार्ड-9 : अनिल पाराशर, योगेश हरि अधाना, दुष्यंत नागर, दयानंद नागर, सुरजीत, कूड़ेराम, मनीष, रजनीकांत गुप्ता, रोहिल, विनय गुप्ता वार्ड-10 : निशा चौधरी, रजनी, रेखा, लोकेश कुमारी, सीमा नागर
chat bot
आपका साथी