दंपती की हत्या व लूट में किसी जानकार का हो सकता है हाथ

गांव जसाना में दंपती की हत्या व लूट के मामले की जांच में जुटी टीमें ये मानकर चल रही हैं कि इसमें किसी जानकार का हाथ है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में कोई एक या अधिक ऐसे हैं जो पहले भी सुखबीर के घर आ चुके हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:45 PM (IST)
दंपती की हत्या व लूट में किसी जानकार का हो सकता है हाथ
दंपती की हत्या व लूट में किसी जानकार का हो सकता है हाथ

हरेंद्र नागर, फरीदाबाद : गांव जसाना में दंपती की हत्या व लूट के मामले की जांच में जुटी टीमें ये मानकर चल रही हैं कि इसमें किसी जानकार का हाथ है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में कोई एक या अधिक ऐसे हैं, जो पहले भी सुखबीर के घर आ चुके हैं। बदमाशों को ना केवल घर की बनावट की पूरी जानकारी थी, बल्कि भागने के रास्तों से भी बखूबी वाकिफ थे। जहां सुखबीर का घर है, वहां के लिए दो रास्ते हैं। दोनों में से कोई भी सीधा रास्ता नहीं है। इनमें एक रास्ता गांव से सुखबीर के मकान तक पहुंचता है, दूसरा खेतों से होकर। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश खेतों वाले रास्ते से दो मोटरसाइकिलों पर आए। मोटरसाइकिल उन्होंने घर से कुछ दूर खड़ी की। इसके बाद पैदल चलते हुए सीधे सुखबीर के मकान में घुसे। इससे साफ है कि वे सुखबीर के मकान को ही निशाना बनाने की तैयारी के साथ आए थे। जांच टीमों के मुताबिक, बदमाशों का दोपहर का वक्त चुनना भी इशारा करता है कि उन्हें मालूम था कि इस वक्त ज्यादा चहल-पहल नहीं होती और दंपती घर पर अकेले होंगे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश खेतों वाले रास्ते से ही फरार हुए।

chat bot
आपका साथी