CBSE 12th Results 2020: बेटियों ने भरी कामयाबी की उड़ान, टॉपर्स में दर्ज कराया नाम

CBSE 12th Result Faridabad Topper List कामना ने 98.4 फीसद अंक और विज्ञान संकाय में अग्रिका ने 98.2 फीसद अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:42 PM (IST)
CBSE 12th Results 2020: बेटियों ने भरी कामयाबी की उड़ान, टॉपर्स में दर्ज कराया नाम
CBSE 12th Results 2020: बेटियों ने भरी कामयाबी की उड़ान, टॉपर्स में दर्ज कराया नाम

फरीदाबाद(सुशील भाटिया) CBSE 12th Result Faridabad Topper List:   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लगातार तीसरे साल बेटियों ने अपनी काबिलियत का परचम फहराया है। जिले की लाडलियों में विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल सेक्टर-15ए की छात्रा चरनजीत कौर भाटिया ने कॉमर्स संकाय में 98.8 फीसद अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद संदिशा ने कला संकाय में 98.6 फीसद अंकों के साथ व मॉडर्न डीपीएस स्कूल की नॉन मेडिकल की छात्रा प्रियांग्शी ने भी 98.6 फीसद अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

संदिशा का कला संकाय में जिले में पहला और प्रियांशी द्वारा नॉन मेडिकल में पहला स्थान हासिल करने का दावा किया जा रहा है। मेडिकल संकाय में रावल कान्वेंट स्कूल की छात्रा मानसी सिंह ने 98.4 फीसद अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। इसके अलावा विभिन्न संकाय में बच्चों ने 98 फीसद से अधिक अंक हासिल कर कामयाबी की बुलंदियों छूने की ओर कदम बढ़ाने के संकेत दिए हैं।

टॉपर छात्रा चरनजीत कौर ने विषयवार अंक तालिका में फिजिकल एजुकेशन में 100, अकाउंटेंसी व बिजनेस स्टडीज में 99-99 और अंग्रेजी व अर्थशास्त्र में 98-98 हासिल किए हैं। चरनजीत ने दसवीं कक्षा में भी 97 फीसद अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया था।

डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की कला संकाय की छात्रा संदिशा ने 98.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र में 98-98, समाज शास्त्र में 99 और मनोविज्ञान में 100 अंक प्राप्त करके गौरव बढ़ाया है। वहीं मॉडर्न डीपीएस स्कूल की नॉन मेडिकल की छात्रा प्रियांशी ने भी 98.6 फीसद अंक प्राप्त किए है।

प्रियांशी ने गणित में 99, रसायन शास्त्र, भौतिकी व अंग्रेजी में 98-98 और फिजिकल एजुकेशन में 100 अंक हासिल किया। रावल कान्वेंट स्कूल की छात्रा मानसी सिंह ने मेडिकल संकाय में 98.4 फीसद स्थान हासिल कर अपने संकाय में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। मानसी सिंह ने बायोलॉजी और फिजिकल एजुकेशन में 100-100, रसायन शास्त्र व अंग्रेजी में 98-98, और भौतिकी में 96 अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी