रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप में नवीन ने जीता कांस्य पदक

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के 12वीं कक्षा के छात्र नवीन कपूर ने कोरिया में हुई 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:18 PM (IST)
रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप 
में नवीन ने जीता कांस्य पदक
रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप में नवीन ने जीता कांस्य पदक

जासं, फरीदाबाद: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के 12वीं कक्षा के छात्र नवीन कपूर ने कोरिया में हुई 18वीं एशियन रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। जीतकर लौटे नवीन का बुधवार को स्कूल में स्वागत किया गया। प्रतियोगिता छह से 16 सितंबर तक आयोजित की गई थी। स्कूल की प्रधानाचार्या ममता वाधवा ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि नवीन जरूर पदक जीतकर लौटेंगे। एक छात्र को मानसिक से मजबूत होने के लिए शारीरिक से स्वस्थ्य होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक छात्र को खेलों में रुचि दिखानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी