आज से मोरारी बापू सुनाएंगे श्रीराम कथा

फरीदाबाद में पहली बार संत मोरारी बापू की श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो अगले दस दिन तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:23 PM (IST)
आज से मोरारी बापू 
सुनाएंगे श्रीराम कथा
आज से मोरारी बापू सुनाएंगे श्रीराम कथा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शनिवार से अगले दस दिन तक शहर राममय होता नजर आएगा। फरीदाबाद के इतिहास में पहली बार देश-विदेश में विख्यात संत मोरारी बापू अपने मुखार¨वद से श्रीराम कथा सुनाएंगे। सेक्टर-12 में टाउन पार्क के पास मैदान में पहले दिन शनिवार शाम को 4.30 बजे कथा शुरू होगी, वहीं 27 मई से तीन जून तक प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कथा होगी। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संयोजन में हो रहे इस आयोजन से शहर की सभी प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं जुड़ गई हैं और गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित विभिन्न अन्य शहरों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को पहले दिन केंद्रीय टेक्साइल मंत्री स्मृति ईरानी भी कथा सुनने आएंगी।

शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष डॉ.प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष अमित भल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कथा में प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी को देखते हुए पंडाल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया गया है। कथा स्थल पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, पार्किंग, परिवहन सुविधा, खानपान की उचित व्यवस्था की गई है। मेट्रो स्टेशन बाटा से तथा ओल्ड रेलवे स्टेशन व एनआइटी रेलवे स्टेशन से फीडर बसें चलेंगी, जो श्रद्धालुओं को कथा स्थल पर निश्शुल्क पहुंचाएंगी। कथा के तहत ही 27 मई को शाम 5.30 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर उद्यमी एचके बत्तरा, राजकुमार अग्रवाल, बीआर ¨सगला, आरके बंसल, एमएम कथूरिया ने भी कथा आयोजन बारे जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी