मिड-डे मील महिला वर्करों ने किया प्रदर्शन

कुपोषण दूर करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली और मिडे-डे मील योजना में काम करने वाली कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिला प्रधान कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में धरना देकर हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन के समझौते अनुसार तुरंत प्रभाव से वेतन बढ़ोतरी की मांग की गई। उपायुक्त की गैर मौजूदगी में प्रधानमंत्री के नाम राजस्व अधिकारी डा. नरेश कुमार का ज्ञापन सौंपा। सीआइटीयू के महासचिव लाल बाबू शर्मा ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:19 PM (IST)
मिड-डे मील महिला 
वर्करों ने किया प्रदर्शन
मिड-डे मील महिला वर्करों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कुपोषण दूर करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली और मिड-डे मील योजना में काम करने वाली कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम राजस्व अधिकारी डॉ.नरेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में धरना देकर विरोध जताया। इस मौके पर 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन के समझौते अनुसार तुरंत प्रभाव से वेतन बढ़ोतरी की मांग की गई। उपायुक्त की गैर मौजूदगी में सीआइटीयू के महासचिव लाल बाबू शर्मा ने कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्करों के वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी कर दी है लेकिन मिड डे मील में कार्यरत महिलाओं के घोर अन्याय किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों के आठवीं कक्षा तक के लाखों बच्चों को दोपहर का भोजन साफ-सुथरा देकर को कुपोषण से बचाने का काम कर रही है।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुधापाल, सचिव सुनीता, मंजू, गीता, सुनीता, रूपवती, जॉकी, सुमन नंगला जोगियान, राधा, वृंदा, मिथेलश के अलावा हुडा यूनियन के प्रधान खुर्शीद, सतीश कुमार, हवा ¨सह, संजय, हरनाम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी