15 दिसंबर तक शहर की सड़कें होंगी चकाचक

फोटो कैप्शन 29 : टाउन नंबर तीन के पेट्रोल पंप के पास जर्जर सड़क का हाल। जागरण ए : डीआर भास्कर जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर की जर्जर सड़कों को अब 15 दिसंबर तक चकाचक किया जाएगा। दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत न होने पर मुख्य अभियंता डीआर भास्कर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने निगम के सभी कार्यकारी अभियंता को पत्र जारी करते हुए अवगत कराया है कि 15 दिसंबर तक सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने जोन में सड़कों की मरम्मत करा दें। इसके अलावा यह प्रमाण पत्र दिया जाए कि सड़कें दुरूस्त हो चुकी हैं। निगमायुक्त के पास कार्यकारी अभियंताओं की रिपोर्ट भेजी जाएगी। भास्कर ने कुछ साल पहले बाटा चौक पर हुए सड़क हादसे का भी हवाला दिया कि ऐसा हादसा दोबारा नही होना चाहिए। बता दें 2016 में मनोज वाधवा के 3 साल का बेटा पवित्र बाटा चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उस समय सड़क पर गड्ढे थे। --- प्रवीन कौशिक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:38 PM (IST)
15 दिसंबर तक शहर की 
सड़कें होंगी चकाचक
15 दिसंबर तक शहर की सड़कें होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर की जर्जर सड़कों को अब 15 दिसंबर तक चकाचक किया जाएगा। दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत न होने पर मुख्य अभियंता डीआर भास्कर ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने निगम के सभी कार्यकारी अभियंता को पत्र जारी करते हुए अवगत कराया है कि 15 दिसंबर तक सभी कार्यकारी अभियंता अपने-अपने जोन में सड़कों की मरम्मत करा दें। इसके अलावा यह प्रमाण पत्र दिया जाए कि सड़कें दुरूस्त हो चुकी हैं। निगमायुक्त के पास कार्यकारी अभियंताओं की रिपोर्ट भेजी जाएगी। भास्कर ने कुछ साल पहले बाटा चौक पर हुए सड़क हादसे का भी हवाला दिया कि ऐसा हादसा दोबारा नही होना चाहिए। बता दें 2016 में मनोज वाधवा के 3 साल का बेटा पवित्र बाटा चौक पर सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उस समय सड़क पर गड्ढे थे।

chat bot
आपका साथी