शोरूम के एक्जीक्यूटिव पर चार लाख रुपये गबन का आरोप

एनआइटी-5 रेलवे रोड स्थित एक शोरूम के सेल्स एक्जीक्यूटिव पर चार लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:20 PM (IST)
शोरूम के एक्जीक्यूटिव पर चार लाख रुपये गबन का आरोप
शोरूम के एक्जीक्यूटिव पर चार लाख रुपये गबन का आरोप

जासं, फरीदाबाद: एनआइटी-5 रेलवे रोड स्थित एक शोरूम के सेल्स एक्जीक्यूटिव पर चार लाख रुपये गबन करने का आरोप लगा है। शोरूम मालिक की शिकायत पर इस संबंध में एनआइटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे रोड फरीदाबाद स्थित होम कान्सेप्ट शोरूम के मालिक अतुल देव सराफ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके यहां कई स्टाफकर्मी विभिन्न तरह के कार्यों को संभालते हैं। इनमें कैशियर बिक्री टीम के माध्यम से भुगतान प्राप्त करता है। एक कर्मचारी आइपी कालोनी निवासी सुनील उनके यहां सेल्स एक्जीक्यूटिव के रूप में कार्य कर रहा है। उसने धोखे से धन की हेराफेरी की है। ग्राहकों से एकत्रित रुपयों को सुनील कैशियर के पास जमा करता है। ऐसा करते वक्त ग्राहक को या तो रसीद देनी होती है या फिर व्हाट्सएप पर इसकी पुष्टि कैशियर से की जाती है। कैशियर की अनुपस्थिति में नकदी का विवरण दफ्तर में मौजूद रजिस्टर में दर्ज करना होता है। आरोप है कि स्टाफ सुनील ने 16 सितंबर को एक लाख रुपये, 5 अक्टूबर को एक लाख रुपये व 23 अक्टूबर को मिले 2 लाख रुपये कैशियर के पास जमा नहीं कराए। आरोप है कि सुनील से धोखे से यह पैसा एक व्यक्ति के माध्यम से लिया था। आरोप है कि सुनील ने चार लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी