गैस लीक होने से युवक-युवती झुलसे, दोनों की मौत

गांव मुजैडी के एक मकान में खाना बनाते समय गैस लीक होने से युवक-यवुती झुलस गए। इस दौरान युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 07:16 PM (IST)
गैस लीक होने से युवक-युवती 
झुलसे, दोनों की मौत
गैस लीक होने से युवक-युवती झुलसे, दोनों की मौत

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) : गांव मुजैड़ी के एक मकान में खाना बनाते समय गैस लीक होने से युवक-युवती झुलस गए। इस दौरान युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई कर युवती के शव को बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक का शव अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। झारखंड से परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।

महलपुर झारखंड निवासी 30 वर्षीय अखिल तिपहिया चलाता था और पिछले आठ महीने से गांव मुजैड़ी में किराए के मकान में रहता था। उसका मकान के सामने रहने वाले एक परिवार के घर आना-जाना था। अखिल कई बार सामने वालों के घर जाकर खा लेता था, तो कुछ मौकों पर परिवार की यु्वती अखिल के कमरे पर जाकर उसका खाना भी बना देती थी। इसी के चलते मंगलवार दोपहर अखिल तिपहिया से सवारी छोड़कर मकान पर खाना खाने आया था, तो सामने वाले परिवार की युवती उसका खाना बनाने लगी। खाना बनाते समय अचानक गैस लीक होने से कमरे में आग लग गई। आग में अखिल व युवती झुलस गए, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अखिल को गंभीर हालत में बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जब दिल्ली सफदरजंग लेकर जा रहे थे, तो उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। युवती का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक के शव को बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने पर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

-नरेंद्र सिंह, प्रभारी थाना सदर।

chat bot
आपका साथी