केजीपी से कराएंगे फरीदाबाद की सीधी कनेक्टिविटी : गुर्जर

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 65वीं वार्षिक आम सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को स्मृति चिन्ह भेंट करते उद्योगपति केसी लखानी, एफआइए के अध्यक्ष संजीव खेमका, साथ में उद्योग मंत्री विपुल गोयल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 08:21 PM (IST)
केजीपी से कराएंगे फरीदाबाद 
की सीधी कनेक्टिविटी : गुर्जर
केजीपी से कराएंगे फरीदाबाद की सीधी कनेक्टिविटी : गुर्जर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि कुंडली-गाजियाबाद-पलवल यानी केजीपी से फरीदाबाद की सीधी कनेक्टिविटी कराएंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि नए मास्टर प्लान में इसका प्रावधान किया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की होटल रेडिसन ब्ल्यू में आयोजित 65वीं वार्षिक आम सभा में यह जानकारी दी। समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि औद्योगिक नगरी में आधारभूत ढांचा स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए भाजपा सरकार सतत प्रयासशील है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में राजमार्ग नंबर-19 पर बदरपुर बार्डर से लेकर होडल तक पुल बनाए जा रहे हैं, ताकि यातायात निर्विध्न चलता रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 से लटकी हुई नोएडा पुल की योजना को भाजपा सरकार ने ही सिरे चढ़ाया।

इससे पहले एसोसिएशन के प्रधान संजीव खेमका ने एसोसिएशन की गतिविधियों व विभिन्न कारणों से प्रभावित हुए उद्योग धंधों की जानकारी दी, साथ ही उद्योग धंधे स्थापित करने के लिए महंगी जमीन होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में बहुत बड़ा स्लम क्षेत्र है, बेहतर योजनाओं से स्लम क्षेत्र को सुंदर क्षेत्र में विकसित करके श्रमिकों के लिए मकान भी बनाए जा सकते हैं और उद्योगों को जगह भी मिल सकती है। महासचिव जसमीत ¨सह ने मंच संचालन किया। अंत में फरीदाबाद उद्योग के भीष्म पितामह केसी लखानी ने सभी का आभार जताया। बॉक्स

राज्य में घरेलू व औद्योगिक बिजली की दर होंगी कम: विपुल गोयल

उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने समारोह में कहा कि राज्य में घरेलू और कारखानों को दी जाने वाली बिजली सस्ती हो सकती है। प्रदेश में सी और डी स्तर के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली 4.25 रुपये प्रति यूनिट देने का निर्णय लिया गया है और अगले दो माह में इसकी घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए जो 130 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे और बाद में किन्हीं कारणों से रुक गए, उस राशि को बढ़ा कर अब 170 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह काम हुडा के माध्यम से होंगे, साथ ही कुल 300 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए जाएंगे। इन शख्सियतों को किया गया सम्मानित

समारोह में एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं एनर्जी पैनल के को-चेयरमैन जीसी नारंग को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड, राकेश कुमार गुप्ता(आरके फोर्ज), वीके मलिक(मेल्को इन्डिया) एवं राज भाटिया (बोनी पोलीमर्स) को बिजनेस एक्सीलेंसी अवार्ड, प्रशांत सागर(रेनूका इनकारपोरेट), मोहन गुप्ता (प्रीसिजन स्टैपिंग), हरदीप ¨सह बांगा (विक्टोरा आटो) को एक्सपोर्ट एक्सीलेंसी अवार्ड से स?म्मानित किया गया। इसके अलावा क्लीन एवं ग्रीन पैनल के चेयरमैन एसके कपूर, डिफेंस पैनल के चेयरमैन डॉ.एसके गोयल, मैराथन पैनल के चेयरमैन बीआर भाटिया सहित राजन घई, हिमांशु बैद, मनीष खेतान, ऋषि अग्रवाल, जसमीत ¨सह, टीएम लालानी, सतीश भाटिया, पीके सलवान, एसएस सौरोत, संजय गुलाटी, नरेंद्र गुप्ता, संजीव खेमका, एसके तनेजा, नवनीत गुंबर, सतीश गोसाई, सम्राट कपूर, आरएल बोरार, एचएल भूटानी, सुनील गुलाटी, नरेंद्र अग्रवाल, नवदीप चावला एवं जेसीबी इण्डिया लिमिटेड को विशेष सेवाओं के लिए और केसी लखानी को 51 सालों की शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी