उपायुक्त आवास में आत्महत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सैनिक कॉलोनी में नगर निगम की तोड़फोड़ के दौरान जिला उपायुक्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 02:52 PM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 02:52 PM (IST)
उपायुक्त आवास में आत्महत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज
उपायुक्त आवास में आत्महत्या की धमकी, मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सैनिक कॉलोनी में नगर निगम की तोड़फोड़ के दौरान जिला उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त समीरपाल सरो से उनके सेक्टर-15ए स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों में से एक व्यक्ति ने उस समय आपा खो दिया जब उपायुक्त उन्हें वहां नहीं मिले। उसने सिर में कांच का गिलास मार लिया, इसके बाद अपना सिर कांच के टेबल में जोर से पटका। उसने साथ आए लोगों से चिल्लाकर कहा कि पेट्रोल लेकर आएं वह आत्महत्या करेगा। पुलिस ने उपायुक्त के सहायकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंप कार्यालय में उपायुक्त के सहायक प्रेम¨सह ने पुलिस बताया कि शनिवार को उपायुक्त समीरपाल सरो हुडा कन्वेंशन हॉल सेक्टर-12 में किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे सैनिक कॉलोनी से कुछ लोग उपायुक्त से मिलने उनके कैंप कार्यालय पहुंचे। बाहर तैनात सिपाही नरेश ने उन्हें बताया कि उपायुक्त इस समय नहीं हैं अगर वे उनके सहायक से मिलना चाहें तो अंदर जा सकते हैं।

कार्यालय में प्रेम ¨सह के अलावा सहायक अशोक कुमार और किशन बहादुर मौजूद थे। मिलने आए लोगों में से एक व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी सैनिक कॉलोनी बताया। उसने प्रेम¨सह के साथ बहस शुरू कर दी कि उसने नक्शा पास करा रखा है, फिर भी नगर निगम उसके मकान को तोड़ रहा है, उसे रोका जाए। प्रेम¨सह ने उपायुक्त के पहुंचने पर उसको सूचित करने की बात कही। इस पर अनिल कुमार तैश में आ गया। उसने टेबल पर रखा कांच का गिलास उठाकर अपने माथे पर मार लिया। इसके बाद सिर टेबल पर जोर से पटका। उसको रोकने की कोशिश की तो वह साथियों से चिल्लाकर पेट्रोल मांगने लगा और कहने लगा कि यहीं आग लगाकर मरुंगा।

chat bot
आपका साथी