संविधान ने हमें दिया समानता का अधिकार : एसडीएम

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में एसडीएम अमरदीप जैन ने ध्वजारोहण किय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jan 2018 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jan 2018 07:33 PM (IST)
संविधान ने हमें दिया 
समानता का अधिकार : एसडीएम
संविधान ने हमें दिया समानता का अधिकार : एसडीएम

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में एसडीएम अमरदीप जैन ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने शहीद राजा नाहर ¨सह पार्क में शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, गाइड एवं स्काउट की टुकड़ियों ने तिरंगा को सलामी दी। परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर अकिल खान कर रहे थे।

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि संविधान ने हमें स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार देने के साथ-साथ धर्म वंश ,जाति आदि सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर समानता का अधिकार दिया। देश का ये गणतंत्र डॉ.अंबेडकर, सरदार बल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सरदार भगत ¨सह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद सरीखे सच्चे नेताओं व शहीदों की कुर्बानी का परिणाम है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, डीसीपी विष्णु दयाल, एसीपी बलबीर ¨सह ,चेयरमैन मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ हुकम ¨सह भाटी, निगरानी समिति के चेयरमैन महावीर सैनी, प्रेम खट्टर, खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा, रावल ग्रुप शिक्षण संस्थानों के चेयरमैन सीबी रावल, खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी पूजा शर्मा, पार्षद दीपक चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

पहली बार चार पुलिस निरीक्षक सम्मानित किए

बल्लभगढ़ उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार चार थानों के प्रभारियों को एसडीएम अमरदीप जैन ने सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से थाना शहर प्रभारी प्रीतपाल सांगवान, थाना तिगांव प्रभारी दीपचंद, थाना सदर प्रभारी हंसराज, थाना छांयसा प्रभारी महेंद्र ¨सह शामिल थे।

chat bot
आपका साथी