मेला शुभारंभ से पहले ही दिखा सेल्फी का क्रेज

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला के शुभारंभ से पहले बृहस्पतिवार को सेल्फी का क्रेज दिखाई दिया। महाराष्ट्र की महिला कलाकार जब कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद मुख्य चौपाल से नीचें उतरीं तो उनकी नजर सेल्फी पाइंट पर पड़ीं। यहां अलग-अलग नृत्यांगनाओं के कट आउट देकर कलाकार रुक गईं और इन्होंने सेल्फी ली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 07:40 PM (IST)
मेला शुभारंभ से पहले ही 
दिखा सेल्फी का क्रेज
मेला शुभारंभ से पहले ही दिखा सेल्फी का क्रेज

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला के शुभारंभ से पहले बृहस्पतिवार को सेल्फी का क्रेज दिखाई दिया। महाराष्ट्र की महिला कलाकार जब कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद मुख्य चौपाल से नीचें उतरीं तो उनकी नजर सेल्फी प्वाइंट पर पड़ीं। यहां अलग-अलग नृत्यांगनाओं के कट आउट देखकर कलाकार रुक गईं और इन्होंने सेल्फी ली। ऐसे बेहतरीन तरीके से कटआउट तैयार किया गया है कि अगर कोई अपनी गर्दन इस कटआउट में डाले तो लगेगा कि यह कटआउट नहीं वास्तव में नृत्यांगना ही है। महाराष्ट्र की महिला कलाकारों ने भी जब सेल्फी लेने के बाद मोबाइल पर फोटो देखी तो वे भी दंग रह गईं।

chat bot
आपका साथी