आजादी के जश्न की तैयारी में जुटा प्रशासन

उपमंडल स्तर पर दशहरा मैदान में मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह अबकी पंचायत भवन एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:11 AM (IST)
आजादी के जश्न की 
तैयारी में जुटा प्रशासन
आजादी के जश्न की तैयारी में जुटा प्रशासन

जासं, बल्लभगढ़ : उपमंडल स्तर पर दशहरा मैदान में मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह अबकी पंचायत भवन एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। समारोह को लेकर एसडीएम बलिना लोहान ने अपने कार्यालय में उपमंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खासकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी नियमों की पालना के लिए निर्देश दिए गए।

बताया गया कि समारोह में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं 13 अगस्त को समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। बैठक में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, एसडीएम कार्यालय के द्वार को सैनिटाइज करने, पेयजल व्यवस्था, शहीद परिवारों तथा सम्मानित होने वाले नागरिकों के बैठने की व्यवस्था आदि के लिए अलग-अलग विभागों की ड्यूटी लगाई गई। बैठक में एसीपी जयवीर सिंह राठी, तहसीलदार सुशील कुमार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अंजु मदान, सीडीपीओ अनीता शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी