इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

डबुआ कॉलोनी निवासी युवक की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने एनआइटी-3 स्थित निजी अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। युवक के पिता तिलक राज ने बताया कि बेटे डिपी को 16 फरवरी को अस्पताल में दाखिल कराया था। आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण डिपी को रिएक्शन हो गया। बाद में डिपी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम परिजन शव लेकर एनआइटी-3 स्थित अस्पताल पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर वे नहीं माने। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश अरोड़ा ने इस मामले में किसी लापरवाही से इंकार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 09:20 PM (IST)
इलाज के दौरान युवक की  मौत, परिजनों का हंगामा
इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

जासं, फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी निवासी युवक की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने एनआइटी-3 स्थित निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। युवक के पिता तिलक राज ने बताया कि बेटे डिपी को 16 फरवरी को अस्पताल में दाखिल कराया था। आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण डिपी को रिएक्शन हो गया। बाद में डिपी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार देर शाम परिजन शव लेकर एनआइटी-3 स्थित अस्पताल पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.सुरेश अरोड़ा ने इस मामले में किसी लापरवाही से इंकार किया है।

chat bot
आपका साथी