बल्लभगढ जोन के संयुक्त आयुक्त को कारण बताओ नोटिस

नगर निगम आयुक्त अनीता यादव ने बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की वजह एसडीओ ओपी मोर के निलंबन की फाइल दबाए रखना, बल्लभगढ़ में बढ़ रहे अतिक्रमण और गंदगी को माना जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:46 PM (IST)
बल्लभगढ जोन के संयुक्त 
आयुक्त को कारण बताओ नोटिस
बल्लभगढ जोन के संयुक्त आयुक्त को कारण बताओ नोटिस

जासं, फरीदाबाद : नगर निगम आयुक्त अनीता यादव ने बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस की वजह एसडीओ ओपी मोर के निलंबन की फाइल दबाए रखना, बल्लभगढ़ में बढ़ रहे अतिक्रमण और गंदगी को माना जा रहा है। बृहस्पतिवार को ही ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ ओपी मोर को अवैध निर्माण कार्यों को बढ़ावा देने के आरोप में निलंबित किया गया है। पिछले वर्ष तत्कालीन निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने भी ओपी मोर की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी। मोहम्मद शाइन ने छह दिसंबर, 18 को ओपी मोर के निलंबन के आदेश जारी किए थे, पर फाइल कहीं दब गई। अनीता यादव ने बताया कि एसडीओ मोर के निलंबन की कार्रवाई संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन की लापरवाही की वजह से रुकी हुई थी। संयुक्त आयुक्त को लिखे पत्र में निगमायुक्त ने कहा है कि कर वसूली के मामले में भी बल्लभगढ़ में बेहतर काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जरूरत महसूस की गई तो सरकार को भी ऐसे मामलों से अवगत कराया जाएगा, ताकि व्यवस्था में सुधार हो।

बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन ने बताया कि हां, मुझे कारण बताओ नोटिस मिला है। मैं निगमायुक्त मैडम से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत करा दूंगा।

chat bot
आपका साथी