दिवाली तक मेट्रो के आने की उम्मीद कम

मुजेसर एस्कॉर्ट से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की दीपावली तक आने की उम्मीद कम है। अभी तक काफी काम अधूरा पड़ा हुआ है। ट्रैक पर चल रहे कार्य को देखते

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:39 PM (IST)
दिवाली तक मेट्रो के 
आने की उम्मीद कम
दिवाली तक मेट्रो के आने की उम्मीद कम

सुभाष डागर, बल्लभगढ़ : मुजेसर एस्कॉर्ट से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की दिवाली तक आने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। अभी काम अधूरा पड़ा हुआ है। ट्रैक पर चल रहे कार्य को देखते हुए लगता है कि मेट्रो अब नए वर्ष के तोहफा के रूप में ही मिलेगी। मुजेसर एस्कार्ट स्टेशन से आगे मेट्रो विस्तार का काम 2016 से चल रहा है। ये ट्रैक 3.50 किलोमीटर लंबा है और इस पर 580 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे बढ़ी डेड लाइन :

मेट्रो की अंतिम तिथि पहले दिसंबर-2017 तय की गई थी, लेकिन तब तक आधा भी काम पूरा न होने की वजह से ये तिथि बढ़ाकर जून-2018 कर दी गई। जून 2018 में भी ये काम पूरा नहीं हुआ, इसलिए मेट्रो के बल्लभगढ़ आने की अंतिम तिथि अक्टूबर-2018 तय की गई। ट्रैक पर चले रहे काम को देखते हुए लगता है कि अभी शायद मेट्रो नए वर्ष में बल्लभगढ़ पहुंचे। अभी काफी काम है बाकी

मेट्रो स्टेशनों पर आने-जाने के लिए अभी तक फुट ओवर ब्रिज तैयार नहीं है। राजा नाहर ¨सह बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन पर दशहरा मैदान और रेलवे स्टेशन की तरफ फुट ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। ये काम जल्दी पूरा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। इसी तरह से संत सूरदास सिही मेट्रो स्टेशन पर गुडईयर की तरफ फुट ओवरब्रिज बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है। जब तक ये फुट ओवरब्रिज तैयार नहीं होंगे, तब तक यात्री स्टेशन पर नहीं पहुंच पाएंगे। इसी तरह से बल्लभगढ़ स्टेशन पर अभी लिफ्ट का संचालन भी विधिवत रूप से शुरू नहीं हो पाया है। ट्रैक पर भी अब तक इंजीनियर काम कर रहे हैं। हालांकि ट्रैक पर सितंबर में दो बार ट्रायल हो चुका है। ट्रैक के पूरी तरह से तैयार होने के बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को दौरा करने के लिए फाइल भेजी जाएगी। अभी तक रेल सेफ्टी कमिश्नर को भी फाइल नहीं भेजी गई है। मेट्रो के बारे में अभी तक कुछ भी कहना संभव नहीं है। मैं अभी बाहर था। दिल्ली पहुंचने के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।

-हिमांशु, प्रवक्ता, डीएमआरसी

chat bot
आपका साथी