करण दलाल उंगली कटवा कर शहीद होना चाहते हैं : अभय

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अभय ¨सह चौटाला और पलवल के विधायक कर्ण ¨सह दलाल के बीच चल रही लड़ाई अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है। चौटाला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:08 PM (IST)
करण दलाल उंगली कटवा  कर शहीद होना चाहते हैं : अभय
करण दलाल उंगली कटवा कर शहीद होना चाहते हैं : अभय

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अभय ¨सह चौटाला और पलवल के विधायक करण ¨सह दलाल के बीच एक-दूसरे को जूता दिखाने से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब अभय चौटाला ने कहा कि दलाल अपने काले कारनामों को लेकर डरे हुए हैं और इस विवाद की आड़ में उंगली कटवाकर शहीद होना चाहते हैं।

चौटाला मंगलवार को मोहना मार्ग पंजाबी धर्मशाला में जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने आए हुए थे। उन्होंने कहा कि दलाल जैसे लोगों को अब पता चल गया है कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार आएगी और उनके कारनामे उजागर होंगे। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और जेल जाएंगे। यही वजह है कि वे आए दिन कुछ न कुछ बोल रहे हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की जयंती पर हर विधानसभा क्षेत्र से 350-350 वाहन गोहना रैली में लेकर जाने के लिए जिम्मेवारी लगाई। गोहना रैली के लिए 350 एकड़ जमीन का मैदान चुना गया है। रैली को प्रमुख रूप से बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती संबोधित करेंगी। रैली में एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

बैठक को बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, इनेलो के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह चौहान, बसपा के जिला अध्यक्ष रतिराम, पूर्व विधायक राजेंद्र ¨सह बीसला ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी