बीमा योजना के तहत 60 किसानों ने की शिकायत

ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 60 किसानों ने कृषि एवं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:30 PM (IST)
बीमा योजना के तहत 60 
किसानों ने की शिकायत
बीमा योजना के तहत 60 किसानों ने की शिकायत

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: ओलावृष्टि से गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 60 किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय में शिकायत की है। इन किसानों में सबसे ज्यादा शिकायत गांव मोहला के किसानों की हैं। अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी फसल का सर्वे करके अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

जिले में सात फरवरी बृहस्पतिवार को ओलावृष्टि से दर्जनभर गांवों में गेहूं और सरसों की फसल में नुकसान हुआ है। सरसों में सबसे ज्यादा नुकसान गांव फतेहपुर तगा में 40 से 50 फीसद और गेहूं में सबसे ज्यादा मोहला गांव में 40 से 50 फीसद नुकसान हुआ है। जिले के अन्य गांवों में 10 से 25 फीसद नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराया है, उन किसानों को किसी घटना के घटने के बाद 24 से 48 घंटे में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कार्यालय में अपनी शिकायत देनी होती है। किसानों की शिकायत सुनने के लिए नौ और 10 फरवरी को सेक्टर-12 लघु सचिवालय में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का कार्यालय खोल कर रखा गया। ताकि सभी किसान अपनी शिकायत तय समय सीमा के अंदर दर्ज करा सकें। ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कुल 60 किसानों ने शिकायत की है। इन किसानों में ज्यादातर किसानों ने गेहूं में नुकसान होने के बारे में शिकायत की है। गांव मोहला के सबसे ज्यादा 50 किसानों ने ओलावृष्टि के नुकसान होने के बारे में शिकायत की है। किसानों की शिकायत पर अब अधिकारियों की टीम मौका मुआयना करके अपनी रिपोर्ट तैयार कर बीमा कंपनी को भेज देगी। ताकि समय पर किसानों को मुआवजा दिया जा सके।

-डॉ. आत्माराम गोदारा, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, फरीदाबाद

chat bot
आपका साथी