फेसबुक पर कट्टे के साथ सेल्फी ने पहुंचाया जेल

फरीदाबाद में कट्टे के साथ ली गई सेल्फी फेसबुक पर डालने वाले युवक को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी। उसकी सेल्फी क्राइम ब्रांच बडखल पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 06:36 PM (IST)
फेसबुक पर कट्टे के साथ  सेल्फी ने पहुंचाया जेल
फेसबुक पर कट्टे के साथ सेल्फी ने पहुंचाया जेल

जासं, फरीदाबाद : कट्टे के साथ ली गई सेल्फी फेसबुक पर डालने वाले युवक को पुलिस ने जेल की हवा खिला दी। उसकी सेल्फी क्राइम ब्रांच बडखल पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान पर्वतीया कॉलोनी निवासी सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि आरोपित मेहनत मजदूरी करता है। पिछले दिनों उसने लोगों में दहशत फैला और हवाबाजी के लिए कट्टे के साथ अपनी सेल्फी ली थी। इस सेल्फी को फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट्स पर डाल दिया। किसी ने फोटो क्राइम ब्रांच तक पहुंचा दी। बस, क्राइम ब्रांच ने उसकी फेसबुक खंगाली और उसका पता हासिल किया। इसके बाद घर से दबोच लिया। आरोपित से कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। उसने बताया है कि वह कट्टा यूपी से लेकर आया था। एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच बडखल पुलिस ने एनआइटी थाना क्षेत्र से अनिल को गिरफ्तार कर उससे कट्टा बरामद किया है। वह भी हवाबाजी के लिए कट्टा रखे हुए था। इसके अलावा सेक्टर-55 क्षेत्र से विकास नाम के शख्स को भी गिरफ्तार कर उसके पास से कट्टा बरामद किया है। उसने बताया कि कुछ समय पहले घरेलू झगड़े में भाई विक्रम ने उसकी पिटाई कर दी थी। उसे डराने के लिए वह कट्टा लेकर आया था। 11 जून को उसने सेक्टर-55 क्षेत्र में हवाई फायर भी किया था। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी