जिलास्तरीय योग ओलंपियाड कल से

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी बुधवार से शुरू होने वाले दो दिव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 08:14 PM (IST)
जिलास्तरीय योग 
ओलंपियाड कल से
जिलास्तरीय योग ओलंपियाड कल से

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी बुधवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय जिला स्तरीय योग ओलंपियाड में दमखम दिखाएंगे। शिक्षा निदेशालय के आदेशों पर 9 और 10 मई को जिलास्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय योग ओलंपियाड के लिए किया जाएगा। इसे लेकर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी) की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन 18 से 20 जून तक किया जाएगा। इस ओलंपियाड में देशभर के स्कूलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इससे पहले प्रदेश और जिला स्तरीय योग ओलंपियाड आयोजित कराने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी हुए हैं। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश से कुल आठ चुने गए खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें चार छात्राएं और चार छात्रों का चुनाव होगा। इसके बाद जिलों से चुने गए प्रतिभागी 12 और 13 मई को पानीपत में होने वाले प्रदेश स्तरीय ओलंपियाड का हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी पांच प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा छठी से आठवीं के तहत अंडर-14 और नौंवी व दसवीं के तहत अंडर-16 आयु वर्गों में होगा। नौ मई को बालिका श्रेणी की प्रतियोगिता होगी, वहीं 10 मई को दोनों आयुवर्गों में बालक श्रेणी के तहत प्रतिभागी शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी