बदमाशों को पकड़ने वाली टीम सम्मानित

1 फरवरी को गुरुग्राम पुलिस की कैदी बस पर हमला कर गैंगस्टर संदीप काला को छुड़ाने वाले बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम को डीसीपी एनआइटी डॉ. अर्पित जैन ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 05:55 PM (IST)
बदमाशों को पकड़ने 
वाली टीम सम्मानित
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम सम्मानित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: एक फरवरी को गुरुग्राम पुलिस की कैदी बस पर हमला कर गैंगस्टर संदीप काला को छुड़ाने वाले बदमाशों को दबोचने वाली पुलिस टीम को डीसीपी एनआइटी डॉ. अर्पित जैन ने सम्मानित किया। इस दौरान एसीपी हेडक्वार्टर रविदर सिंह भी मौजूद रहे।

डीजीपी मनोज कुमार यादव और पुलिस आयुक्त केके राव ने टीम को पांच-पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। शुक्रवार को डीसीपी डॉ. अर्पित जैन ने टीम के सदस्यों को इनाम की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया। इस टीम में धौज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर, सिकरौना चौकी प्रभारी एसआइ सतपाल, एएसआइ केशव, सतपाल, मोहम्मद यूनुस, हरभोज, विजय, हवलदार सुनील, मुबारक खान, सिपाही रूपचंद, रोहताश, राकेश, कुलदीप, एसपीओ राजेश कुमार, विनोद कुमार शामिल हैं। इनके अलावा एमसीएफ कर्मचारी गांव भनकपुर निवासी पहलवान वीरपाल, कबूलपुर निवासी राजेंद्र, पाली निवासी अजीत सिंह को भी बदमाशों को पकड़ने में मदद के लिए इनाम व प्रथम श्रेणी प्रशस्ति पत्र दिए गए।

बता दें कि एक फरवरी को गुरुग्राम पुलिस कैदी वैन में गैंगस्टर संदीप काला सहित पांच बदमाशों को फरीदाबाद में पेशी के लिए लेकर आई थी। यहां पेशी के बाद गुरुग्राम पुलिस बदमाशों को लेकर वापस लौट रही थी। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हनुमान मंदिर के पास कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिग कर उसे छुड़ाकर ले गए। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। संदीप को छुड़ाकर भाग रहे तीन बदमाशों को दबोचने में सफल हो गई थी।

chat bot
आपका साथी