49 लाख की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड सहित चार दबोचे

सैनिक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपती से 49 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर अपराध शाखा को अहम कामयाबी मिली है। अपराध शाखा ने ठगी के मास्टरमाइंड सहित चार को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:13 AM (IST)
49 लाख की साइबर ठगी के 
मास्टरमाइंड सहित चार दबोचे
49 लाख की साइबर ठगी के मास्टरमाइंड सहित चार दबोचे

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सैनिक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपती से 49 लाख की साइबर ठगी मामले में साइबर अपराध शाखा को अहम कामयाबी मिली है। अपराध शाखा ने ठगी के मास्टरमाइंड सहित चार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तम नगर दिल्ली निवासी मुकेश, बेगमपुर दिल्ली निवासी अविनाश, बलजीत नगर दिल्ली निवासी शंकर सिंह और मंगोलपुरी दिल्ली निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से साढ़े 18 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस पहले भी चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनके पास से 3.10 लाख रुपये बरामद किए गए थे। अब तक इस मामले में पुलिस आरोपितों से 21.60 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। साइबर अपराध शाखा प्रभारी संदीप मोर ने बताया कि मुकेश इस गिरोह का मास्टरमाइंड है।

आरोपितों ने दिल्ली में कॉल सेंटर बनाया हुआ था। वे कहीं से बंद हो चुकी बीमा पॉलिसी की जानकारी जुटा लेते थे। इसके बाद उन बीमा पॉलिसी धारकों को फोन करते थे। पॉलिसी फिर से शुरू करने व मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने खातों में रुकम डलवाते थे। इसके बाद उस व्यक्ति को आयकर विभाग के अधिकारी बनकर फोन करते थे। उसे छापेमारी का डर दिखाकर फिर से रुपये डलवाना शुरू कर देते थे। सैनिक कॉलोनी निवासी बुजुर्ग दंपती से भी उन्होंने इसी तरह ठगी की थी। यह दंपती बैंक में अधिकारी पद से सेवानिवृत है। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि इस गिरोह को पकड़ने में इंस्पेक्टर संदीप मोर, एसआइ राजेश कुमार, योगेश कुमार, बाबूराम, सत्यवीर, दिनेश, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र और अंशुल की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी