मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत

जासं, फरीदाबाद: सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबा नगर बदरपुर नई दिल्ली निवासी 32 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई है। नूर आलम सेक्टर-31 क्षेत्र स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बड़े भाई बदरे आलम के साथ टेलर मास्टर के रूप में काम करता था। शुक्रवार को दोनों भाई फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास वे ऑटो के इंतजार में खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने नूर आलम को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 06:17 PM (IST)
मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत
मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबा नगर बदरपुर नई दिल्ली निवासी 32 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई है। नूर आलम सेक्टर-31 क्षेत्र स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बड़े भाई बदरे आलम के साथ टेलर मास्टर के रूप में काम करता था। शुक्रवार को दोनों भाई फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे। एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास वे ऑटो के इंतजार में खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने नूर आलम को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चालक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी