कारोबारी से लूटपाट मामले में जानलेवा हमले की धारा जोड़ी

कारोबारी सुभाष जिंदल लूटपाट मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा जोड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:48 PM (IST)
कारोबारी से लूटपाट 
मामले में जानलेवा 
हमले की धारा जोड़ी
कारोबारी से लूटपाट मामले में जानलेवा हमले की धारा जोड़ी

जासं, फरीदाबाद: सेक्टर-28 निवासी कारोबारी सुभाष ¨जदल पर बृहस्पतिवार रात हमला कर स्कूटी व 40 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराएं जोड़ दी हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 पुलिस ने सुभाष के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर काम कर चुके सहायक उमाशंकर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में स्कूटी सेक्टर-16 से बरामद कर ली। सुभाष ¨जदल कांग्रेसी नेता लखन ¨सगला के समधी हैं। मामला सुलझने के बाद कारोबारियों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर धन्यवाद दिया था। साथ ही मामले में जानलेवा हमले की धाराएं जोड़ने का भी आग्रह किया था। चूंकि हमले में सुभाष ¨जदल को काफी चोटें आई थीं और उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने थाना पुलिस को तत्काल उक्त धाराएं जोड़ने का निर्देश दिया। बृहस्पतिवार को सुभाष स्कूटी पर घर लौट रहे थे। सेक्टर-28 मोड़ पर उमाशंकर ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। अजय और पुनीत सुभाष की जेब में रखे रुपये व स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी