डेबिट कार्ड बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 80 हजार

फरीदाबाद के सेक्टर-5 स्थित एटीएम से रुपये निकाली गई युवती का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने 80 हजार रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 05:52 PM (IST)
डेबिट कार्ड बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 80 हजार
डेबिट कार्ड बदलकर युवती के खाते से उड़ाए 80 हजार

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-58 क्षेत्र में ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर युवती के खाते से 80 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 निवासी भारती ने पुलिस को बताया है कि वह राजीव कॉलोनी स्थित एटीएम से रुपये निकालने गई थी। वहां दो युवक पहले से मौजूद थे। भारती ने जब रुपये निकालने की कोशिश की तो एटीएम चला नहीं। उन युवकों ने कहा कि वे रुपये निकालने में मदद कर देंगे। उन्होंने मदद के बहाने भारती से डेबिट कार्ड ले लिया। इसके बाद पिन नंबर भी पूछ लिया। उन युवकों ने भी रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन यह कहकर कार्ड लौटा दिया कि मशीन काम नहीं कर रही। वे वहां से चले गए। भारती भी लौट आई। कुछ देर बाद ही उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज फोन पर आया। 40 हजार रुपये एटीएम से निकाले गए थे, जबकि 40 हजार रुपये की शॉपिग की गई थी। भारती ने डेबिट कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ था। तब उसे ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी