शिविर में किया 250 यूनिट रक्त एकत्रित

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-20 आइसीएआइ भवन में सीए स्थापना दिवस के मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउं

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 07:49 PM (IST)
शिविर में किया 250 यूनिट रक्त एकत्रित

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-20 आइसीएआइ भवन में सीए स्थापना दिवस के मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फरीदाबाद शाखा और रोटरी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विपुल गोयल ने शिरकत की। आइसीएआइ के चेयरमैन सीए नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने विधायक विपुल गोयल का स्वागत किया।

शाखा के कोषाध्यक्ष (सीए) प्रदीप कौशिक ने गेस्ट स्पीकर डॉ गजेंद्र गोयल का भी स्वागत किया। विधायक विपुल गोयल ने ध्वजारोहण कर सीए स्थापना दिवस के कार्यक्रम और रिबन काटकर मेगा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शाखा के चेयरमैन (सीए) नरेंद्र कुमार अरोड़ा ने सदस्यों को शाखा की गतिविधियों से अवगत कराया तथा सदस्यों एवं विद्यार्थियों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन सीए अर¨वद गुप्ता, अमित कुमार पन्यानी, कनिका गुप्ता, तेजेंद्र भारद्वाज, संतोष कुमार अग्रवाल, वाइके जुनेजा, आरएल बोरार, तरुण कुमार गुप्ता, रेजाश कुमार खंडेलवाल, कैलाश चंद गुप्ता, देवेंद्र गौड़ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी