अनीसा और अनुराज की बदौलत भारत ने सैग में जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: अनीसा सैयद और अनुराज की बदौलत भारत ने महिला शू¨टग में स्वर्ण पदक जीतने

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 08:33 PM (IST)
अनीसा और अनुराज की बदौलत भारत ने सैग में जीता स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: अनीसा सैयद और अनुराज की बदौलत भारत ने महिला शू¨टग में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। अनीसा ने साउथ एशियन गेम्स (सैग) में पदक जीतकर ओलंपिक क्वालीफाई न होने की निराशा को भी दूर किया। 25 मीटर पिस्टल में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। सैग गेम्स गुवाहटी में आयोजित हो रहे हैं।

अनीसा के पति मुबारक ने बताया कि अनीसा, अनुराज और राही सब्रोबत ने भारत की तरफ से फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल से पहले अनीसा के 582 अंक, राही के 584 अंक और अनुराज के 575 अंक थे। फाइनल में पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों के अंक जीरो हो जाते हैं। फाइनल में दोबारा से अंकों की गिनती शुरू होती है। जिस टीम के खिलाड़ी सबसे पहले 17 अंक हासिल कर लेते है। उसको स्वर्ण पदक हासिल हो जाता है। अनुराज और राही ने सबसे पहले 17 अंक हासिल कर लिए। जबकि अनीसा का पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ शूट आफ हो गया। दो खिलाड़ियों के अंक बराबर पाए गए। ऐसे में दोबारा से दो खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ। जिसमे अनीसा ने पाकिस्तान खिलाड़ियों को हरा दिया। अनीसा मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही, लेकिन वह भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में सफल रही। पति मुबारक ने खुशी जताते हुए कहा कि अनीसा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा को साबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी