पोस्टरों से अटा कोर्ट परिसर, उम्मीदवारों को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला बार एसोसिएशन के नौ पदों के चुनाव के लिए मैदान में मौजूद उम्मीदव

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 07:04 PM (IST)
पोस्टरों से अटा कोर्ट परिसर, 
उम्मीदवारों को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला बार एसोसिएशन के नौ पदों के चुनाव के लिए मैदान में मौजूद उम्मीदवारों ने चैंबर बि¨ल्डग, वकीलों के बोर्ड, कोर्ट बि¨ल्डग समेत अन्य जगह पोस्टर चिपका दिए हैं। इससे संबंधित शिकायतें मिलने के बाद चुनाव अधिकारी सतेंद्र अधाना ने पोस्टर लगाने वाले उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वह सोमवार तक पोस्टर हटा लें, नहीं तो उनका नामांकन रद हो सकता है।

बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी सतेंद्र अधाना ने बताया कि इस समय चुनाव प्रचार जोरों पर है। उनकी तरफ से उम्मीदवारों को बोर्ड, होर्डिंग लगाने की इजाजत दी गई थी। इसके अलावा कपड़े वाली चुनाव प्रचार सामग्री इस्तेमाल की सलाह दी थी। मगर कुछ उम्मीदवारों ने जगह-जगह दीवार से लेकर वकीलों के बोर्ड पर भी पोस्टर चिपका दिए हैं। इससे परिसर की सुंदरता खराब हो गई है। इस मामले में रविवार को उन्होंने कई उम्मीदवारों को टेलीफोन कर पोस्टर हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया है।

chat bot
आपका साथी