मासिक बैठक में सही आंकड़े जुटाने पर चर्चा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मासिक बैठक में विभिन्न क्षेत्रों

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 06:12 PM (IST)
मासिक बैठक में सही आंकड़े जुटाने पर चर्चा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मासिक बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों की मासिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुलशन अरोड़ा ने की।

डा. अरोड़ा ने बीमारियों संबंधी आंकड़ा एकत्र करने के मुद्दे पर गंभीरता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य निदेशालय को सही आंकड़े तभी भिजवाए जा सकते हैं, जब रिपोर्ट पूरी व सही आएं। उन्होंने आदेश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी साप्ताहिक आंकड़े मुख्यालय में संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने डेंगू से बचाव के मामले में खास ध्यान देने को निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी डा.रामभगत ने मलेरिया व डेंगू के मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

chat bot
आपका साथी