डीयू छात्र संघ चुनावों के लिए कसी कमर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए सभी छात्र संगठनों की ज

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 05:14 PM (IST)
डीयू छात्र संघ चुनावों 
के लिए कसी कमर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के लिए सभी छात्र संगठनों की जिला इकाइयां सक्रिय हो गई हैं। पिछली बार चुनाव में परचम लहराने वाली एबीवीपी के कार्यकर्ता इस बार भी जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं, वहीं छात्र युवा संघर्ष समिति के कार्यकर्ता दिल्ली में आप की सरकार बनने से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आते हैं। हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों में जीत हासिल करने से इनसो का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और उसके जिला कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव के लिए सक्रिय हो गए हैं। एनएसयूआइ कार्यकर्ता अपने आपको साबित करने के लिए जुटे हुए हैं। सभी जिला इकाइयों का लक्ष्य फरीदाबाद, पलवल व होडल के दिल्ली में पढ़ने वाले करीब 5 हजार छात्रों को अपने पक्ष में करने का है।

छात्रसंघ चुनावों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक प्रदेश सहमंत्री दामोदर भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। भारद्वाज ने कहा कि डूसू चुनाव में हर वर्ष की तरह फरीदाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से फरीदाबाद व पलवल के डीयू में पढ़ने वाले छात्रों को अपने पक्ष में करने के लिए कहा। बैठक में चुनावों के मद्देनजर प्रचार समिति बनाई, जिसमें सूरज तेवतिया को समिति प्रमुख और तरूण चौहान व सौरव नरवत को सहप्रमुख घोषित किया गया। तीनों प्रमुखों के साथ पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई। यह टोलियां रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन पर एबीवीपी प्रत्याशियों का प्रचार करेंगी।

छात्र युवा संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आभास चंदीला ने बताया कि समिति ने अपना प्रचार अभियान पहले से ही शुरू कर रखा है। कार्यकर्ता डीयू में पढ़ने वाले छात्रों से संपर्क कर रहे हैं। फरीदाबाद-पलवल की ओर से आने वाले छात्रों से संपर्क के लिए अलग से इकाई का गठन किया गया है। यह इकाई छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछ रही है साथ ही समिति को जिताने की भी अपील कर रही है।

एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टीमों ने डीयू में पढ़ने वाले फरीदाबाद पलवल के छात्रों की सूची बनाई है। उन छात्रों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें एनएसयूआइ को वोट देने की अपील की जा रही है। सोशल नेटवर्किंग साइट व फोन करके भी छात्रों से संपर्क किया जा रहा है।

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय ¨सह चौटाला ने जिले के इनसो कार्यकर्ताओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ सक्रिय होने को कहा है। साथ ही फरीदाबाद पलवल के छात्रों पर फोकस करने के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई हैं। उन्होंने समान विचारधारा के छात्र संगठनों से बातचीत कर साथ मिलाने के भी निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी