रंगारंग कार्यक्रमों से एजुफेस्ट का आगाज

जागरण संवाददाता, तिगांव : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का एजुफेस्ट तिगांव स्थित शिव कालेज आफ ए

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 06:07 PM (IST)
रंगारंग कार्यक्रमों से एजुफेस्ट का आगाज

जागरण संवाददाता, तिगांव : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का एजुफेस्ट तिगांव स्थित शिव कालेज आफ एजुकेशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि मदवि के उपकुलपति एचएस चहल थे। इसमें विश्वविद्यालय की 35 कालेजों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें कुल 23 कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। पहले दिन चार मंचों पर 12 कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यह उत्सव दो दिन चलेगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चहल ने दीप जलाकर उत्सव की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मदवि रोहतक कला को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक गतिविधियों को हर एक क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग उत्सवों का आयोजन करता रहता है। इसमें शिक्षा उत्सव, तकनीकी उत्सव, युवा उत्सव, फागन उत्सव मुख्य हैं। सभी उत्सवों का मकसद विद्यार्थियों को कला के माध्यम से आपस में जोड़ना है।

कालेज के चेयरमैन विनोद नागर, प्रिंसिपल जय माला यादव और दर्शना नागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत में हरियाणवीं लोकनृत्य ने जमकर धूम मचाई। मुख्य मंच पर जब मत छेड़ बलम मेरे चूंदड़ ने, हो जागी तकरार तने पेश किया, तो युवा नाच उठे। सोलो डास हरियाणवी में अलग-अलग टीमों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी आकर्षित किया। सोनीपत से आई नृत्यांगना ने छोरी मारे गाव की जब नीर भरन चाली पर ठुमकेलगाए। वहीं दूसरी तरफ समूह गान में विद्यार्थियों ने सुरों का जादू बिखेरा। फाइन आर्ट में विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया। मंच तीन पर क्ले माडलिंग, मेहंदी, पॉट डेकोरेशन, आन द स्पाट पेंटिंग का आयोजन किया। पेंटिंग में पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान की झलक देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ मिट्टी की कलाकृति बना कर विद्यार्थियों ने सभी प्रभावित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कालेज के डीन इंदिरा ढुल, सहायक निदेशक युवा कल्याण आनंद शर्मा, दीपक यादव, प्रगट सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी