हस्त शिल्पियों का महाकुंभ आज से

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : देश विदेश के हस्त शिल्पियों का महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 01:03 AM (IST)
हस्त शिल्पियों का महाकुंभ आज से

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

देश विदेश के हस्त शिल्पियों का महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला रविवार से शुरू होगा। मेले में 800 से अधिक हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें 68 विदेशी हस्तशिल्पी भी शामिल होंगे, जबकि विभिन्न देशों व राज्यों के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेले का उद्घाटन करेंगे। मेले के थीम राज्य छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर, छतीसगढ़ के पर्यटन मंत्री अजय चंद्राकर, हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा, पयर्टन राज्य मंत्री कर्ण देव कम्बोज एवं मेले का पार्टनर देश लेबनान के इकानोमी एंड ट्रेड मंत्रालय की महानिदेशक आलिया अब्बास भी प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे। शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा पर्यटन के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस ढिल्लो ने बताया कि मेले का उद्घाटन सुबह 11.30 बजे होगा।

chat bot
आपका साथी