बिजली निगम का खेल, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गलत बिल आने से उपभोक्ता बिजली निगम की कार्यप्रणाली से अक्सर खफा रहते ह

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 01:04 AM (IST)
बिजली निगम का खेल, उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

गलत बिल आने से उपभोक्ता बिजली निगम की कार्यप्रणाली से अक्सर खफा रहते हैं। बिल ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। अब एक ऐसा भी बिल आया है, जिससे उपभोक्ता के होश उड़ गए।

परमेश्वरी देवी की मुजेसर में वेल्डिंग वर्कशाप है। इनके यहां 17 किलोवॉट का एलटी कनेक्शन लगा हुआ है। परमेश्वरी देवी ने बताया कि उनके बिजली का बिल आमतौर पर 10 हजार से कम का आता रहा है, लेकिन नवंबर में बिजली निगम की ओर से 40 लाख 28 हजार 85 रुपये का बिजली बिल भेज दिया है। बिजली बिल में खपत रीडिंग 5 लाख 6 हजार 37 यूनिट दशाई गई है। इसके बाद मीटर चेक किया तो मीटर में 56 हजार 686 यूनिट हो रही थी। गलत बिल की शिकायत बिजली निगम को की गई है। ठीक करने के बाद उनका बिजली बिल 8 हजार, 778 रुपये का बना कर दिया गया है। बिजली निगम के एसडीओ हर्ष कुमार ने माना कि बिल गलत बन कर आया था। इस मामले में रीडिंग लेने वाली एजेंसी से जवाब मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी