सेक्टर-8 में आ रहा मिंट्टी मिला बदबूदार पानी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-8 में गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों के सामने पीने के पानी की किल्

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 04:19 PM (IST)
सेक्टर-8 में आ रहा मिंट्टी 
मिला बदबूदार पानी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सेक्टर-8 में गंदे पानी की आपूर्ति से लोगों के सामने पीने के पानी की किल्लत खड़ी हो गई है। यहां लंबे समय से नगर निगम द्वारा गाद मिले पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी इतना गंदा है कि लोग इसका इस्तेमाल न तो पीने के लिए कर पा रहे हैं और न ही कपड़े धोने के लिए। लोग अपनी इस समस्या को कई बार नगर निगम के सामने उठा चुके हैं।

सेक्टर-8 में अलग-अलग ब्लॉकों में करीब 10 हजार लोग रहते हैं। इस पूरे क्षेत्र में बेहद गंदा मिट्टी मिला पानी आ रहा है। इसके अलावा पानी में बदबू है। लोगों का कहना है कि जब वो नहाते हैं तो सिर में से मिट्टी निकलती है। यहां कई लोगों को सिर में संक्रमण की शिकायत हो रही है। लोगों के घरों में लगे वाटर प्यूरिफायर भी जवाब दे रहे हैं। पीने के लिए बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। जो सक्षम हैं वे तो पानी खरीदकर अपना काम चला रहे हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को यही गंदा पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोग अपनी इस समस्या को कई बार नगर निगम के सामने उठा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।

''सारे सेक्टर में गंदे पानी की आपूर्ति से हजारों लोग परेशान हैं। पानी खारा भी है। अगर हमारी पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता ही पूरी नहीं होगी तो प्रशासन को इसका जवाब देना होगा।''

-चौधरी अमर सिंह, स्थानीय निवासी।

''लंबे समय से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेरी प्रशासन से यही गुजारिश है कि वह इस ओर जरूर ध्यान दे।''

-डॉ.राजेश्वर दयाल, स्थानीय निवासी।

chat bot
आपका साथी