बिल्डर के खिलाफ फूटा ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों का गुस्सा

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 01:06 AM (IST)
बिल्डर के खिलाफ फूटा ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों का गुस्सा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बिजली काटे जाने, आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट न मिलने व कई अन्य मुद्दों को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-75 पार्क इलाइट फ्लोर व सेक्टर-76 स्थित पार्क फ्लोर-2 के सैकड़ों निवासियों का रविवार को गुस्सा फूट पड़ा। इन लोगों ने वीरपाल गुर्जर के नेतृत्व में बीपीटीपी पुल पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने जाम खोला।

क्या था मामला

बीपीटीपी ने पार्क इलाइट फ्लोर क्यू ब्लाक की बिना नोटिस तथा कारण बताए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। लोगों का कहना है कि सेल डीड में बिल्डर ने लिखा है कि बिजली आपूर्ति के लिए अलग से सबस्टेशन बनवाएगा। ऐसा नहीं किया गया और अब बिजली काटी जा रही है। इसके अलावा लोगों से केबल के पैसे मांगे जा रहे हैं, जिन लोगों ने केबल का भुगतान नहीं किया है, उनकी बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पार्क फ्लोर-2 निवासियों की शिकायत है कि बिल्डर ने अभी तक उन्हें आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट नहीं दिया है। यहां पार्को की घास सूख रही है। इसके अलावा गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इन सभी समस्याओं को यहां के लोग लगातार बिल्डर कंपनी के सामने उठाते रहे थे। किंतु कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार रविवार को सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर बीपीटीपी पुल पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बिल्डर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में महिला व बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुछ बच्चों व महिलाओं ने हाथों में थाली व चम्मच ले रखी थी और जोर-जोर से बजा रहे थे। वहीं कुछ ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थीं। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और उनकी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। जाम के दौरान बाइपास पर वाहनों की कतार लग गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी