आरटीआइ का लोगो: तीन ट्रेनों के ठहराव से मुकरा रेलवे

By Edited By: Publish:Fri, 04 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jul 2014 01:01 AM (IST)
आरटीआइ का लोगो: तीन ट्रेनों के ठहराव से मुकरा रेलवे

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर तीन सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव का आश्वासन देकर रेलवे ने अब हाथ अपने हाथ पीछे की ओर खींच लिए हैं। सूचना के अधिकार के तहत इस बात का खुलासा हुआ है कि रेलवे का फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उत्तर रेलवे के इस जवाब के बाद अब आरटीआइ कार्यकर्ता एवं रेलवे कम्यूटर्स एसोसिएशन के प्रधान बाबूराम शर्मा इस मामले को रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने में जुट गए हैं।

दरअसल, दक्षिण की ओर जाने वाली नई दिल्ली चैन्नई एक्सप्रेस(12616), नई दिल्ली त्रिवेद्रपुरम केरला एक्सप्रेस (12626) और जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस (12471/72) का ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग एसोसिएशन ने की थी। एसोसिएशन की माग पर उत्तर रेलवे ने सर्वे भी कराया था। सर्वे के मुताबिक चेन्नई व केरला एक्सप्रेस का ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर तय किया गया था। रेलवे ने भी डेढ़ साल पहले एसोसिएशन को पत्र भेजकर ट्रेनों के ठहराव देने का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद जब रेलवे ने ट्रेनों के ठहराव की घोषणा नहीं की तो बाबू शर्मा शर्मा ने जन सूचना अधिकार के तहत इस बाबत रेलवे से जवाब मांगा। जिसमें रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जीटी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस का फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे की रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे है। अब बाबूराम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री सदानंद गौड़ा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देकर ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

chat bot
आपका साथी