परसोन मंदिर के कुंड में डूबकर 11 साल के बालक की मौत

गांव बड़खल पहाड़ी स्थित परसोन मंदिर परिसर में बने पानी के कुंड में डूबकर रविवार को 11 साल के एक बालक की मौत हो गई। बालक की पहचान एनआइटी-3 पहाड़ी निवासी जीवन सिंह के बेटे विष्णु के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 05:48 PM (IST)
परसोन मंदिर के कुंड में डूबकर 11 साल के बालक की मौत
परसोन मंदिर के कुंड में डूबकर 11 साल के बालक की मौत

जासं, फरीदाबाद: गांव बड़खल पहाड़ी स्थित परसोन मंदिर परिसर में बने पानी के कुंड में डूबकर रविवार को 11 साल के एक बालक की मौत हो गई। उसकी पहचान एनआइटी-3 पहाड़ी निवासी जीवन सिंह के बेटे विष्णु के रूप में हुई है। जीवन सिंह मेहनत मजदूरी करते हैं। विष्णु छठी कक्षा का छात्र था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है।

अनखीर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर विष्णु पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ कुंड पर नहाने गया था। सभी बच्चे कुंड में नहा रहे थे। तभी विष्णु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथी बच्चे डर गए और कुंड से निकलकर भाग गए। उनमें से किसी बच्चे ने फोन करके विष्णु के घर सूचना दी। उसके परिजन कुंड पर पहुंचे और विष्णु को बाहर निकालकर बादशाह खान अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी