दंगल में पहलवानों को मिलेंगे दस लाख के इनाम, सांसद करेंगे पुरस्कृत

संवाद सहयोगी बाढड़ा गांव बडराई व नौरंगाबास पहाड़ी क्षेत्र में स्थित श्री श्याम धाम पर रवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 12:42 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 12:42 AM (IST)
दंगल में पहलवानों को मिलेंगे दस लाख के इनाम, सांसद करेंगे पुरस्कृत
दंगल में पहलवानों को मिलेंगे दस लाख के इनाम, सांसद करेंगे पुरस्कृत

संवाद सहयोगी, बाढड़ा :

गांव बडराई व नौरंगाबास पहाड़ी क्षेत्र में स्थित श्री श्याम धाम पर रविवार से शुरू होने वाले वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला आयोजन पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगा। मेले में किसी तरह के प्लास्टिक पदार्थों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं ग्राम पंचायत ने दो दर्जन से अधिक कूड़ेदानों की व्यवस्थ की है।

कुश्ती दंगल के विजेताओं को सांसद धर्मबीर सिंह प्रोत्साहित करेंगे। गांव बडराई के सरपंच धर्मबीर सिंह की अध्यक्षता में तीन गांवों के मौजिज ग्रामीणों की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रबंधक कार्यकारिणी ने सभी वालंटियर्स को पूरे अनुशासित तरीके से प्रबंधन संभालने के बारे में आवश्यक हिदायतें दी। उन्होंने बताया कि श्याम धाम पर आयोजित होने वाले मेला उत्सव के दौरान 17 मार्च को कुश्ती दंगल के प्रथम विजेता को 51 हजार, दूसरे विजेता को 31 हजार, तृतीय विजेता को 21 हजार व 18 मार्च को कबड्डी हरियाणा स्टाइल स्पर्धा के प्रथम विजेता को 71 हजार, द्वितीय विजेता को 51 हजार पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल होंगे। जिसमें दस लाख से अधिक की इनामी राशी वितरित की जाएगी। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा समाजसेवी नीटू नौरंगाबास व विधायक सुखविद्र मांढी करेंगे। समापन समारोह में विजेताओं को सांसद धर्मबीर सिंह पारितोषिक वितरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी